Header Ads

मैट्रिक परीक्षा में 439 अंक लाकर रितिक ने प्रखंड के नाम किया रौशन

चोरौत प्रखंड भले ही पिछड़ा हो पर यहां के छात्र-छात्राओं ने हमेशा परचम लहराया है । वीरेंद्र मंडल के पुत्र रितिक राज मैट्रिक परीक्षा में 439 अंक लाकर चोरौत में टॉप करते हुए प्रखंड के नाम रौशन किया है ।
के०एस० ट्यूटोरियल इस बार भी मैट्रिक परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट दिया है । संस्थान के संस्थापक सुनील मंडल ने बताया कि रितिक ने 87.8 प्रतिशत लाकर प्रखंड का मान बढ़ाया है ।
बताते चले कि के०एस० ट्यूटोरियल के 35 छात्र-छात्राओं में 21 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में उतीर्ण हुआ ।
के०एस० ट्यूटोरियल के विशाल कुमार 416, पूजा कुमारी 413, चांदनी कुमारी 382, राजीव कुमार 380 गौतम कुमार 380, ऋषि कुमार 375, रौशन कुमार 331 अंक के साथ संस्थान के साथ-साथ पूरे प्रखंड का मान बढ़ाया ।

2 comments:

  1. Excellent Performance gives only Excellent Teacher so I am very happy and I hope you achived in future also

    ReplyDelete
  2. Fabulous sir. It's overwhelming, unprecedented and out standing. I wish you won't leave any stone unturned in fetching the glorious outcome.

    ReplyDelete