चोरौत हाई स्कूल के शिक्षक हुए घायल
चोरौत (सीतामढी़) प्रखंड के स्थानीय हाई स्कुल के अर्थशास्त्र के
शिक्षक मोजीम बैठा (45) सैदपुर प्रखंड निवासी छत से गिरने से बुरी
तरह घायल हो गए है प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या छ: बजे पढ़ाकर छत से उतरने
के दौरान नीचे गिरने से बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले
जाया गया जहॉ से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757305349
Post a Comment