सस्ते दर पर उपलब्ध कराने के लिए घर में मास्क बना रही जीविका दीदी
चोरौत | चोरौत में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए जीविका परिवार द्वारा मास्क बनाकर सस्ते मूल्य पर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है । चोरौत प्रखंड क्षेत्र में सोनी झा के नेतृत्व में जीविका समूह से जुड़े दर्जनों महिलाएं मास्क बनाने में लगी हुई है सोनी झा ने बताया कि जीविका समूह द्वारा तैयार किये गए मास्क दो और तीन लेयर का है । साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इससे ज्यादा फायदा मिल रहा हूं जहां मास्क बिक्री की सुविधा उपलब्ध नहीं है । वहां जीविका समूह मास्क बनाकर लोगों को उपलब्ध करा रही है ।
Post a Comment