Header Ads

प्रमुख द्वारा मध्य विद्यालय का औचक निरिक्षण पाया गया अनियमितता


चोरौत (सीतामढी़) प्रखंड क्षेत्र के भुतहा गॉव में शुक्रवार को मध्य विद्यालय मे प्रमुख पशुपति कुमार के द्वारा सुबह दस बजे औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पच्चीस बच्चे और सात शिक्षक के बदले दो शिक्षक मौजूद थे। वहीँ गुरुवार को बच्चों की संख्या पॉच सौ संतावन दर्शाया गया था।

बच्चो का मध्यान भोजन मेन्यू के अनुसार नही पाया गया। जब ढाई बजे प्रमुख पशुपति कुमार ने बिसनपुर मध्य विद्यालय पहुचे तो उपस्थित शिक्षक भोजन कर रहे थे और एक सौ पॉच बच्चों की उपस्थिती बनी थी । स्टॉक मे डेढ क्विन्टल चावल रखा गया था साथ ही नव निर्माण हो रहे विद्यालय भवन नियमानुकुल नही बनाया जा रहा था। तथा प्रभारी प्रधान शिक्षक द्वारा विद्यालय से संबंधित कोई भी पंजी दिखाने मे असमर्थता दिखाया गया।

No comments