मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर विद्यालय का नाम किया रौशन
चोरौत स्थित सरस्वती ज्ञान निकेतन के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर विद्यालय संस्थान सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है ।
सरस्वती ज्ञान निकेतन के प्राचार्य आश नारायण गामी के सानिध्य में साजन मंडल 426, दिव्या कुमारी 421, सोनेलाल सदा 421, आकांक्षा कुमार 408, चांदनी कुमारी 359, कोमल कुमारी 379 सहित कई छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर विद्यालय का नाम रौशन किया है ।
सरस्वती ज्ञान निकेतन के प्राचार्य आश नारायण गामी के सानिध्य में साजन मंडल 426, दिव्या कुमारी 421, सोनेलाल सदा 421, आकांक्षा कुमार 408, चांदनी कुमारी 359, कोमल कुमारी 379 सहित कई छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर विद्यालय का नाम रौशन किया है ।
Post a Comment