चोरौत के इनलोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर किया शोक व्यक्त
चोरौत | पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन होने पर प्रखंड के नेता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक । चोरौत प्रखंड में शोक प्रकट करने वालों में व्यावसायी निर्मेश कुमार, आरटीआई एक्टिविस्ट नवल मंडल, जिला पार्षद सदस्य विश्वनाथ मिश्र, मुखिया राम प्रवेश चौधरी, योगेंद्र साह, राजू पाठक, भाजपा के मंडल अध्यक्ष विपिन चौधरी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय, भाकपा नेता नवल किशोर राय, पूर्व सरपंच कमल किशोर पाठक जदयू के नरेश मंडल समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किये ।
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु को विनम्र श्रद्धांजलि.. फिर कोई दूसरा अटल ना होगा..🙏🏼💐😢
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteक्यूँ व्यर्थ चिंतित हो, मैं यहीं था यहीं हूँ और यहीं रहूँगा।
ReplyDeleteमैं अटल हूँ मैं सत्य हूँ मैं सबके दिलों में रहूँगा।।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳Saurabh karn
कर चले हम फिदा जाने तन साथियो
ReplyDeleteअब तुम्हारे हबाले वतन साथियों- अटल जी की अलविदा
जीवन अटल, मृत्यु अटल, यही सत्य अटल ठन गई
ReplyDeleteमौत से आज ठन गई।।
#RIPATALBIHARIVAJPAYEE