Header Ads

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, बीडीओ ने शांति व सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने की किया अपील

चोरौत | बकरीद पर्व को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को  शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ० संजय कुमार राय ने किया । बैठक में बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया । साथ ही उपद्रवी व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी करने की बात कही गयी ।  बकरीद के त्योहार को पूरी तरह से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए बुद्धिजीवियों तथा गणमान्य लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी, बीडीओ संजय कुमार राय ने जनता से पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण मनाने के अपील करने के साथ ही कहा कि थाना क्षेत्र में आने वाले विभिन्न मस्जिदों के समीप बकरीद के दिन एहतिहात के तौर पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे । इसके अलावा पुलिस बल द्वारा लगातार गश्ती भी की जायेगी । सअनि राजेन्द्र राम ने कहा कि त्योहर के मौके पर शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी । वहीं उपस्थित लोगों ने भी पुलिस को हर तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया ।
 बैठक में जिला जिला पार्षद सदस्य विश्वनाथ मिश्र, मुखिया राम प्रवेश चौधरी, योगेंद्र साह, राजू पाठक, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन चौधरी,भाकपा नेता नवल किशोर राउत सरपंच हेमंत शुक्ला कमल किशोर पाठक, जब्बार अंसारी, संदेश मंडल सहित प्रखंड के दर्जनों जनप्रतिनिधि सहित समाजसेवी मौजूद थे ।

No comments