चोरौत उत्तरी पंचायत के उपमुखिया पद के लिए निर्विरोध चुने गए लक्ष्मण साह
चोरौत | चोरौत प्रखंड के उत्तरी पंचायत के उप मुखिया पद पर सोमवार को चुनाव आयोग के आदेश के आलोक में चुनाव कराया गया। कुल 13 वार्ड सदस्यों में 8 उपस्थित रहे। चुनाव को ले निर्वाची पदाधिकारी डॉ० संजय कुमार राय ने सभी को निर्वाचन की प्रक्रिया को बताया। इसके बाद इस पद पर एकमात्र प्रत्याशी के रूप में लक्ष्मण साह ने नामांकन दिया। दूसरा कोई प्रत्याशी सामने नहीं आया। सभी वार्ड सदस्यों लक्ष्मण साह का समर्थन किया। सर्वसम्मति से उप मुखिया के पद पर लक्ष्मण को निर्वाचित करते हुए प्रमाण पत्र के साथ पद व गोपनीयता की शपथ मुखिया सिमा देवी ने दिलायी। मौके पर प्रयवेक्षक के रूप राशिद आलम, भू-अर्जन पदाधिकारी उपस्थित थे । ओपी प्रभारी विकास कुमार सअनि विजय कुमार सैप के जवानों के साथ पुरी तरह मुस्तैद थे । ज्ञात हो कि उप-मुखिया के निर्वाचन मे पुरी पारदर्शिता बरती गई ।
Post a Comment