Header Ads

अवैध तरीके से बना महंत, अब बेच रहे जमीन, ग्रामीणों ने किया कार्रवाई की मांग



चोरौत | चोरौत के निमबाड़ी स्थित भगत सिंह सेवा संस्थान के कार्यालय में पूर्व जिला पार्षद सह चोरौत विकास मंच के अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया ।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवल किशोर राउत ने बताया कि श्याम नारायण दास धार्मिक न्यास परिषद की धज्जि उड़ाते हुए शादीशुदा और बालबच्चेदार होते हुए भी अवैध तरीका से महंत बना और संतो की सेवा को मठ के भीतर रोक दिया । साथ ही श्यामनारायण दास के मृत्यु के बाद उसके पुत्र आत्मानंद शर्मा शादीशुदा होते हुए भी महंत बन मठ पर कब्जा कर लिया और धीरे धीरे सवैत की भूमि को औने-पौने दाम पर बेचने लगे और ये सिलसिला अभीतक जारी है ।

उन्होंने सम्मेलन में कहा कि अगर ये महंत अगर भूमि बेचना बंद नहीं करते हैं तब मठ को भूमि दान में दिए हुए लोग के वंशज पुनः अपनी जमीन मठ से छीन उसपर काबिज हो जाएंगे ।

नवलकिशोर राउत ने समाहर्ता सहित सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि मठ की भूमि बेचने वालों पर सुसंगत धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज करें और गरीबों की सेवा मठ में पुनः बहाल किया जाय ।

No comments