Header Ads

चोरौत के सूरज ने मैट्रिक में प्रखंड टॉप कर किया नाम रोशन

चोरौत प्रखंड के बर्मा गांव निवासी गणेश महतो और किम्पी देवी की पुत्र सूरज कुमार मैट्रिक परीक्षा में 454 अंक लाकर पहले पायदान पर रहे । सूरज चोरौत के अम्बेडकर चौक से दक्षिण स्थित रोज पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरा किया और विद्यालय सहित चोरौत प्रखंड के नाम रौशन किया ।

रिजल्ट आने पर सूरज के माता-पिता ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि रोज पब्लिक स्कूल सहित घर परिवार का नाम रोशन किया है ।

वहीं विद्यालय के ही कृष्णा कुमार 395, रत्नेश कुमार 362, शिवानी कुमारी 353, कार्तिकेश कुमार 331, राजू कुमार 321, सोनू कुमार 327, नितकेता कुमारी , नौशाद बैठा, सोनम कुमारी, राखी कुमारी, कविता कुमारी, प्रीति कुमारी सहित कुल 24 छात्र-छात्राओं में 18 प्रथम श्रेणी व 6 द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में उतीर्ण होकर रोज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता हासिल किया है ।

रोज पब्लिक स्कूल चोरौत के निदेशक सह प्राध्यापक अनोज कुमार ने टॉपर सूरज को नकद व लेखन सामग्री से सम्मानित कर्तव्य हुए बताया कि स्कूल के सभी शिक्षक बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है ।

साथ ही अनोज कुमार ने कहा कि रोज पब्लिक स्कूल क्षेत्र के सभी वर्गों के बच्चों के सर्वांगीण विकास, छात्रवृति सहित कई योजनाओं के द्वारा शत प्रतिशत साक्षरता दर करने की मुहिम में लगा हुआ है ।

विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद जमील अख्तर, गोविंद कुमार, मनोज चौधरी, संजय शुक्ल, रामकृपाल झा, रूपम कुमारी, मोहम्मद वसीम अकरम व मौसिम अकरम, संगीता कुमारी सहित कई शिक्षकों का छात्र-छात्राओं के मैट्रिक में शत प्रतिशत सफलता में अमूल्य योगदान है ।

No comments