Header Ads

शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि, विचार गोष्ठी का किया आयोजन

 

चोरौत | देश पर अपना जीवन न्योछावर करने वाले महान क्रान्तिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को तब तक यह देश याद करता रहेगा जब तक इस जमीं पर चांद सूरज रहेंगे, क्योंकि उन जैसे बलिदानी बहुत ही कम जन्म लेते हैं। वे देश के लिए ही शहीद हुए। यह बात पूर्व जिला पार्षद सह भगत सिंह सेवा संस्थान के अध्यक्ष नवलकिशोर राउत ने मंगलवार को शहीद दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में कही।

 कार्यक्रम चोरौत के निमबाड़ी स्थित सूड़ी धर्मशाला के सभागार में हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता भोला राउत ने किया । नवल राउत ने कहा कि भगतसिंह भारत के महान बेटे थे, देश पर मर मिटने वाले भगत सिंह ने विश्व में अपना नाम किया है। आज भगत सिंह जैसे वीरों की पुनः जरूरत है। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन नवल मंडल ने व आभार व्यक्त समाजसेवी रामस्नेही मंडल के द्वारा किया गया।

मौके पर पैक्स अध्यक्ष गोपाल झा, शंभु पूर्वे, सौखि मुखिया, रासबिहारी राउत, लक्ष्मण पासवान, नवल राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

No comments