Header Ads

योजनाओं में लूट खसोट के विरोध में जदयू सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने सरकार के विरोध में दिया धरना


नीतीश कुमार मंडल
चोरौत | कोरोना काल में चोरौत प्रशासन तथा सरकार द्वारा किये गए घोटाला तथा विभिन्न मांगों को लेकर चोरौत के निमबाड़ी बाजार में सर्वदलीय धरना दिया गया । धरना सभा की अध्यक्षता जदयू के जिला उपाध्यक्ष जब्बार अंसारी ने किया ।
धरना सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला  ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्डधारी को तीन माह 5 किलो अनाज व एक किलों डाल देने की घोषणा की गई है । लेकिन पदाधिकारी की मिलीभगत से डीलरों द्वारा 5 किलो अनाज की जगह 4 किलो अनाज ही दिया गया है, वहीं एक ही बार मात्र 750 ग्राम दाल दिया गया ।
वहीं भाकपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर राउत ने कहा कि सरकार ने सभी मुखिया को पंचम वित्त से प्रत्येक परिवार चार मास्क तथा 20 रुपये की साबुन वितरण करने का निर्देश दिया था किंतु अभीतक साबुन और मास्क का वितरण नहीं किया गया ।
साथ ही धरना सभा में चोरौत पुपरी पथ जल्द निर्माण को लेकर आंदोलन करने की बात कही गई । धरना पश्चात  मांग ज्ञापन चोरौत बीडीओ को सौंपा गया ।
धरना सभा में श्रीकृष्ण राउत, रामस्नेही मंडल, आलमगीर, रघुबीर मेहतर, संजय ठाकुर, रासबिहारी राउत, प्रभाकर झा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

No comments