चोरौत राजद युवा के प्रखंड अध्यक्ष बने अमरेंद्र
![]() |
राजद प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक से चिट्ठी प्राप्त करते अमरेंद्र मंडल |
मनोनयन करते हुए विधायक अबु दोजाना ने बताया कि अमरेंद्र मंडल के अध्यक्ष बनने से प्रखंड राजद युवा विंग मजबूत होगी साथ साथ पूरे सुरसंड विधानसभा क्षेत्र में एक नया सन्देश जाएगा।
वहीं युवा प्रखंड अध्यक्ष बनने पर अमरेंद्र मंडल ने बताया कि सरकार द्वारा किये जा रहे जनता विरोधी कार्य तथा भ्रस्टाचार को खत्म कर एक सभ्य समाज का निर्माण करना हमारा पहला कर्तव्य है ।
Post a Comment