Header Ads

इस पंचायत में मिलने वाली सुविधाओं को देख आप भी कहेंगे वाह जी वाह


विपिन्द्र कुमार की रिपोर्ट:
बिहार में गांवों की स्थिति से आप अंजान नहीं होंगे । राज्य के अधिकतर गांव में आप गरीबी, अशिक्षा, गंदगी, बिजली, पानी जैसी समस्याएं देखते और सुनते आये होंगे । अभी भी ऐसे कई गांव है, जहां आजतक बिजली नहीं पहुंच सकी है ।
सड़कें खस्ताहाल है । किसानों को कृषि संबंधी सुविधाएं नहीं है । बिहार के गांवों का ऐसा चेहरा आपने जरूर देखा होगा ।
मगर आज हम आपको एक ऐसे पंचायत के बारे में बता रहे हैं जो हजारों पंचायतों में एक सभी सुविधा सम्पन्न पंचायत है ।
आइये आपको इस पंचायत के बारे में बताते हैं कि यह पंचायत क्यों खास है दूसरे पंचायतों से ।

इस पंचायत का नाम है चोरौत पश्चिमी

चोरौत पश्चिमी पंचायत में चोरौत प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र, बर्मा तथा पुराण्डीह गांव आते हैं ।
चोरौत पश्चिमी पंचायत की जनसंख्या करीब 27 हजार के आसपास है जिसकी साक्षरता करीब 73% के साथ प्रखंड में सबसे ज्यादा है ।

चोरौत पश्चिमी पंचायत में मिलने वाली सुविधाओं पर डालिये नजर
वाई-फाई: चोरौत पश्चिमी पंचायत कार्यालय पूरी तरह से वाईफाई से लैस है । जिसका मुफ्त लाभ स्थानीय ग्रामीण भी उठा सकते हैं ।

कम्युनिटी कनेक्टिविटी: पंचायत में होने वाली योजनाओं, तथा आवश्यक सूचनाओं की घोषणा करनी होती है । इसके लिए स्थानीय वर्तमान मुखिया सोशल मीडिया का सहारा लेकर पंचायत के सभी जनता तक जरूरी सूचना को पहुंचाते हैं ।

यातायात सुविधा: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत पंचायत को प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल तथा जिला को जोड़ने के लिए कई वाहन पंचायत से चलाए जा रहे हैं ।

स्वच्छता व्यवस्था: पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त इस पंचायत में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । वर्तमान मुखिया अभियंता तथा वेस्ट मैनेजमेन्ट कंपनी से मिलकर कचड़ा प्रबंधन करने के लिए योजना पर काम कर रहे हैं । जिससे पंचायत को स्वच्छ रखने के साथ ही नया रोजगार स्थानीय को मिल सके ।

एलईडी प्रकाश मार्ग: इस पंचायत ने एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवाने की सभी तैयारियां कर चुका है । वर्ष 2021 तक पंचायत के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाने की योजना है । इस योजना में एलईडी लाइट की वजह से जनता के बिजली बिल में कटौती होने की संभावना है ।

सड़कों का जाल: करीब 30 किलोमीटर के क्षेत्रफल वाले इस पंचायत में इस पंचवर्षीय कार्यकाल में करीब 6 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क के साथ साथ करीब 12 किलोमीटर कच्ची सड़क का निर्माण मुखिया के द्वारा कराकर क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ा गया है ।

आवास योजना: पंचायत में गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे परिवारों को चिन्हित कर 2022 तक सभी को पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत में मुखिया के द्वारा हमेशा सर्वेक्षण करवाया जा रहा है ।

पर्यावरण संरक्षण: सोलर आधारित पानीटंकी के निर्माण कराकर पाइप के द्वारा मोहल्ले में पानी का वितरण कर बिजली, पानी और पर्यावरण बचाने का सकारात्मक संदेश राज्य को दे रहा है ।

पंचायत को इतनी सुविधाएं देने का काम किया है इस पंचायत के मुखिया योगेंद्र साह ने । एक तरफ जहां केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दवाई योजनाओं के जरिये पंचायतों के विकास के लिए तीन से पांच करोड़ रुपये मिलते हैं । मगर कई पंचायत ऐसे हैं जो इन राशियों का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं ।
मगर मुखिया योगेंद्र साह ने सरकार के सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया है ।
इस छोटे से पंचायत में इन्हीं सुविधाओं के चलते विकास कार्य मे रुचि रखने वाले संस्था जैसे केअर एंड स्माइल फाउंडेशन सहित कई गैर-सरकारी संस्थाओं का आना-जाना बढ़ गया है । यही कारण है कि आज मुखिया योगेंद्र साह के कुशल नेतृत्व की वजह से यह पंचायत देश के सात लाख से अधिक गांवों के लिए एक आदर्श पंचायत बनकर उभर रहा है ।

No comments