Header Ads

चोरौत में फंसे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को सभी सुविधाएं देने में इनलोगों का है अहम योगदान

चोरौत | लॉकडाउन में रोजगार खत्म होने पर विभिन्न प्रदेशों से घर आने वालों की सिलसिला जारी है । इसी क्रम में पड़ोसी जिला मधुबनी के मधवापुर प्रखंड अंतर्गत बिहारी पर्सा ईंट भट्ठा में काम कर रहे मजदूरों का एक जत्था अपने घर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जाने को निकल पड़ा सैकड़ों की संख्या में शामिल महिला, पुरुष व बच्चे को चोरौत डॉट कॉम के सदस्यों ने स्थानीय ग्रामीण लोगों की मदद से उन्हें पैदल जाने से रोक भोजन कराया तथा बस उपलब्ध करा कर उन्हें उनके घर भेजा ।
जिन लोगों ने वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों को राशन मुहैया कराने में मदद किया वे समाज के एक जागरूक नागरिक के साथ-साथ सभ्य समाज के निर्माण में एक अहम योगदान दे रहे हैं ।
ये हैं चोरौत के असली कोरोना योद्धा इन्होंने इस वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल में अपनी स्वास्थ्य की चिंता छोड़ हमेशा मजबूर की मदद के लिए तत्पर रहते हैं ।
शैलेन्द्र कुमार कर्ण (निदेशक, प्रेरणा अकादमी)

अमित कुमार सिंह (आपूर्ति पदाधिकारी, चोरौत व पुपरी प्रखंड)

निर्मेश कुमार (निदेशक, सुलभ सेप्टिक क्लीनिंग सर्विसेज)

बबलू ठाकुर (ऑनर, मॉडिफाइड मोटर रथ निर्माता)

संजय गामी (संचालक, आदर्श इंग्लिश पब्लिक स्कूल)

विनोद महतो (स्थानीय क्रिकेटर व व्यवसायी

राजू कुमार (स्थानीय युवा)

मुकेश कुमार (शेफ)

आशनारायण गामी (संचालक, आदर्श ज्ञान निकेतन)

कमलेश कुमार (रथ निर्माता)

हमारे कई अहम सहयोगी का फोटो हमें प्राप्त नहीं हो सका है, जिस कारण से फ़ोटो नहीं लग पाया है ।
इस असुविधा/त्रुटि के लिए चोरौत डॉट कॉम क्षमाप्रार्थी है ।

डॉ० सियाराम पाठक (मनोचिकित्सक)
आकाश & रोहित (स्थानीय व्यावसायी)
दीपक राउत (फ्लोर मिल संचालक)
महेश महतो (स्थानीय थोक विक्रेता)
रामाशीष साह (आलू विक्रेता)
मोहम्मद साजिर (आलू विक्रेता)

No comments