Header Ads

चोरौत में लॉकडाउन से प्रभावित सैकड़ों जरुरतमंद परिवारों में समाजसेवी ने किया खाद्य सामग्री का वितरण

चोरौत) प्रखंड में कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन से दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों को काम न मिलने से जीवन गुजारा में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय समाजसेवी व व्यवसायी क्रमशः प्रमोद भगत व मां भगवती टाईल्स ऐंड सेनेटरी के संस्थापक संजीत राउत ने इस वैश्विक आपदा की घड़ी में चोरौत प्रखंड के करीब 200 जरुरतमंद परिवार को राहत सामग्री मुहैया कराया गया है । दोनों समाजसेवियों ने अपने निजी कोष से प्रखंड क्षेत्र के बर्मा, पुरानडीह, पकंचकल्याण सहित चोरौत के करीब 200 जरुरतमंद परिवार के बीच चावल, दाल, आलू, प्याज, नमक, सोयाबीन, तेल मशाला तथा सेनेटाइजर के लिए डिटॉल साबून भी राहत में वितरण किया। वितरण कार्य में संजय भगत, संजीव भगत विभिषण दास ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करते हुए  घर-घर जाकर पैकेट वितरण में सहयोग किया ।

No comments