अबकी बारी कोरोना से बचैयो हे छठी मइया...
चोरौत, मनोज कुमार कर्ण) अबकी बारी कोरोना से बचैयो हे छठी मइया पूजा करब हर साल-- इसी तरह से छठव्रतियों ने छठी मइया की गीत गाकर आरज़ू विनती की। चोरोत नीमबारी बाजार परिसर स्थित तालाब घाट पर कोरोना वायरस जैसे महामारी पर आस्था व विश्वास का महापर्व छठ भारी पड़ गया। लॉक डाउन के बाबजूद छठ पूजा के पहले दिन भगवान भास्कर के अस्तगामी सूर्य का अर्ध्य दिया गया।वही प्रखंड अन्य गांव में भी लोग अपने दरवाजे पर ही गड्डा खोद कर पूजा अर्चना की,तो कही कही नदी के सरोबर घाट पर चैती छठ पूजा की गई। छठ घाट पर चोरौत पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया राजीव पासवान के छठव्रतियों के साथ साथ पूजा में भाग लेने वाले लोगों को समाजिक दूरी बनाकर निसान बना कर गोला में खड़े होने तथा आस्था व लॉक डाउन नियम का भी पालन कराया।
Post a Comment