चोरौत में होली मिलन समारोह का आयोजन, जमकर उड़ाए रंग और गुलाल
चोरौत) चोरौत के निमबाड़ी स्थित सूड़ी धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता सीपीआई के वरिष्ठ नेता नवलकिशोर राउत ने किया ।
कार्यक्रम में चोरौत के सभी पंचायत से आये सैकड़ों लोगों ने आपस मे एक दूसरे को जमकर रंग-गुलाल लगाकर गले मिलते हुए होली की बधाइयां दी । होली मिलन समारोह के दौरान सीपीआई नेता नवलकिशोर राउत ने होली को प्रेम और भाईचारे त्योहार बताया ।
वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालय सहित गुलाबती इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी विद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित कर एक-दूसरे को जमकर रंग-गुलाल लगाया ।
सूड़ी धर्मशाला में आयोजित होली मिलन समारोह में
पैक्स अध्यक्ष गोपाल झा, व्यवसायी शंभु पूर्वे, प्रो० श्रीकृष्ण साह, दीपक मिश्रा, भोला राउत, संदेश मंडल, दिलीप पंजियार, नरेश मंडल, सहित सैकड़ों ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
Post a Comment