G.I.S. के आने से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति, बुद्धजीवियों ने कही ये बातें...
चोरौत | आधुनिक सुविधा से परिपूर्ण गुलाबती इंटरनेशनल
स्कूल के खुलने से अभिभावकों तथा बुद्धजीवीयों में उत्साह देखा जा रहा है ।
यहाँ बच्चों को अत्याधुनिक तरीके से
पठन-पाठन कराया जाता है जिस वजह से यह स्कूल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
।
उक्त विद्यालय में प्ले ग्रुप से 5वीं तक अंग्रेजी माध्यम
से बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ खेलकूद, संगीत तथा
व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है तथा नवोदय, सैनिक स्कुल व नेतरहाट
की तैयारी कराई जाती है |
गुलाबती इंटरनेशनल स्कूल के पठन-पाठन
शैली के संदर्भ में हमने क्षेत्र के कुछ बुद्धजीवी तथा अभिभावकों से प्रतिक्रिया
जानने की कोशिश की उनमें से कुछ लोगों की प्रतिक्रिया यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं ।
नवल किशोर राउत (वरिष्ठ नेता, सीपीआई) : विद्यालय द्वारा दिये जा रहे सुविधा तथा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे पहल काफी सराहनीय तथा प्रसंशनीय है । विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हैं ।
चंद्रभानु शर्मा (बुद्धजीवी, चोरौत
पश्चिमी) : जिस सौम्य शिक्षिका के नाम पर स्कुल का नामकरण किया है, उनकी
सौम्यता मेरे नजरों में आज भी ताजा है | मैं “गुलाबती गुरुआइन” को नमन करता हूँ |
उनके नाम से जो स्कुल संचालित है, मैं स्कुल के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |

बजरंगी कुमार मंडल (वार्ड सदस्य सह अभिभावक) : मुझे गर्व है कि मेरे वार्ड में अत्याधुनिक तकनीक से परिपूर्ण गुलाबती इंटरनेशनल स्कूल खुला है । इस विद्यालय के खुलने से हमारे समाज के बच्चों को एक नई दिशा मिलेगी ।

रौशन मंडल (मुखिया प्रत्याशी सह
अभिभावक) : मेरी बेटी साल भर में जो नहीं सीख पायी वो गुलाबती
इंटरनेशनल स्कूल में सिर्फ 15 दिनों में ही सीख
गई । इससे मैं अत्यंत उत्साहित हूँ । विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ
।
जुनैद आलम (अभिभावक) : विद्यालय द्वारा छात्रों को दी जा रही
सुविधा से बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगा ।
Post a Comment