Header Ads

CPL के दूसरे लीग मैच में अमनपुर को हरा यदुपट्टी ने जीत दर्ज किया

चोरौत T20 क्रिकेट प्रीमियर के दूसरा लीग मैच में यदुपट्टी टिया ने जीत दर्ज किया ।
चोरौत के लक्ष्मीबाग में हो रहे टूर्नामेंट में आज यदुपट्टी और अमनपुर के बीच खेला गया । यदुपट्टी टीम ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमनपुर के टीम को 163 रन का लक्ष्य दिया । जबकि अमनपुर की टीम ने 135 रन बनाकर कर ऑलआउट हो गया । वहीं इस मैच का मैन ऑफ द मैच राकेश कुमार रहा ।
मैच के दौरान व्यवस्थापक सुभाष मंडल, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, राजू कुमार सहित सभी समिति सदस्य उपस्थित थे ।

No comments