सीतामढ़ी की टीम ने 196 रन से मुसिधा को दिया शिकस्त
चोरौत) चोरौत T20 क्रिकेट प्रीमियर के लीग मैच में सीतामढ़ी के सितारे इलेवन ने जीत दर्ज किया ।
चोरौत के लक्ष्मीबाग में हो रहे टूर्नामेंट में आज मुसिधा इलेवन और सितारे इलेवन के बीच खेला गया । सितारे इलेवन टीम ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मुसिधा के टीम को 249 रन का लक्ष्य दिया । जबकि मुसिधा की टीम ने 52 रन बनाकर कर ही ऑलआउट हो गया । वहीं इस मैच का मैन ऑफ द मैच अनिल कुमार रहा ।
मैच के दौरान अंपायर रौशन मंडल व राजकिशोर राय व्यवस्थापक सुभाष मंडल, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, राजू कुमार सहित दर्जनों समिति सदस्य उपस्थित थे ।
चोरौत के लक्ष्मीबाग में हो रहे टूर्नामेंट में आज मुसिधा इलेवन और सितारे इलेवन के बीच खेला गया । सितारे इलेवन टीम ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मुसिधा के टीम को 249 रन का लक्ष्य दिया । जबकि मुसिधा की टीम ने 52 रन बनाकर कर ही ऑलआउट हो गया । वहीं इस मैच का मैन ऑफ द मैच अनिल कुमार रहा ।
मैच के दौरान अंपायर रौशन मंडल व राजकिशोर राय व्यवस्थापक सुभाष मंडल, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, राजू कुमार सहित दर्जनों समिति सदस्य उपस्थित थे ।
Post a Comment