Header Ads

कोरोना वायरस के आलोक में चीन से आये युवक का चोरौत में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, डॉक्टर ने कही ये बात

चोरौत निजी संवाददाता : चीन में कोरोनावायरस महामारी फैलने के आलोक में एक दिन पहले ही चीन से लौटे चोरौत के एक युवक का स्थानीय पीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
संदिग्ध की स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टर ने एहतियात के तौर पर संदिग्ध को लोगों से दूरी बनाए रखने, हमेशा मास्क लगाकर कर रहने को कहा है ।
कोरोना वायरस के बारे में बताते हुए डॉक्टर जावेद अख्तर ने बताया कि अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है । यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है । इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है । इससे बचाव के लिए हाथों को साबुन से धोना चाहिए । खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें । जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें । अंडे और मांस के सेवन से बचें। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें । गर्म खाना के साथ ही स्वच्छ व गर्म पानी अधिक से अधिक पीने की बात कही ।

No comments