Header Ads

सरस्वती पूजा के अवसर पर डीपीएस चोरौत में निःशुल्क नामांकन, मिलेंगे कई और सुविधाएं

चोरौत) दिल्ली पब्लिक स्कूल चोरौत में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार मिश्र ने की। बैठक में नए सत्र 2020-21 में नामांकन को लेकर चर्चा हुआ। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरस्वती पूजा (30 तथा 31 जनवरी) के अवसर पर नर्सरी से वर्ग सातवीं तक नए नामांकन में कोई शुल्क नहीं लगेगा सिर्फ पंजीकरण शुल्क मात्र 1100 रुपये देकर नामांकन ले सकते हैं ।
 वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत वर्ग सातवीं में लड़कियों के नामांकन पर पंजीकरण शुल्क मात्र 500 रुपये के अलावे कोई नामांकन शुल्क नहीं लगेगा । इसके बाद विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने तथा बच्चों के लिए एक वर्ष तक विभिन्न प्रकार की खेलकूद की गतिविधियों को चलाने का भी प्लान तैयार किया गया। ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे किया जा सके।

No comments