Header Ads

मानव श्रृंखला को छात्र-छात्राओं ने बनाया सफल, बच्चों ने पेंटिंग बना दिया संदेश, शिक्षक ने किया वृक्षारोपण

नीतीश कुमार मंडल) : जल-जीवन-हरियाली और नशामुक्ति के समर्थन में तथा बाल विवाह और दहेज प्रथा मिटाने के लिए रविवार को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के अंतर्गत चोरौत प्रखंड में सफलता पूर्वक अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की गई। प्रखं प्रशासन के दावे के अनुसार चोरौत प्रखंड के सभी पंचायतों को मिलाकर कुल 16 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। मुख्य मार्ग एवं ग्रामीण मार्ग में बने मानव श्रृंखला में भाग लेने वालों की संख्या करीब 25 हजार रही।
चोरौत प्रखंड के सभी क्षेत्रों में लोगों ने काफी उत्साह से भाग लिया। इसमें निजी एवं सरकारी विद्यालयों दिल्ली पब्लिक स्कूल चौरौत सहित प्रेरणा अकादमी, रोज पब्लिक स्कूल एवं कोचिग संस्थानों के छात्र-छात्राएं, जन प्रतिनिधिगण प्रखंड प्रमुख सतीश कुमार, जिला पार्षद सदस्य विश्वनाथ मिश्र, जदयू कार्यकर्ता नरेश मंडल, बीडीओ संजय कुमार राय, नोडल अधिकारी अनिल कुमार, सीओ अरविंद उद्धव, जीविका दीदियां, आशा, एएनएम, व्यवसायी वर्ग, स्वैच्छिक संगठन, संस्थान, विद्यालय के प्राध्यापक, अध्यापक छात्र-छात्राओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों के महिला एवं पुरूषों की काफी संख्या में सहभागिता रही।

शिक्षकों ने किया पौधारोप
इस अवसर पर शिक्षक संतोष कुमार पासवान ने छात्रों के साथ मिलकर जल-जीवन-हरियाली और नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा मिटाने के लिए विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।

No comments