चोरौत में सभी दवा दुकानदार तीन दिन की हड़ताल पर, बंद का भारी असर बंद रही सभी दुकाने
![]() |
चोरौत में बंद दवा दुकान |
बंद के दौरान इलाजरत मरीजों के परिजन दवा के लिए इधर-उधर भटकते दिखें ।
चोरौत पूर्वी पंचायत के मुखिया सह प्रखंड दवा विक्रेता चोरौत संघ अध्यक्ष राम प्रवेश चौधरी ने बताया कि विभाग द्वारा निरीक्षण के नाम पर किये जा रहे उत्पीड़न बंद हो ।
Post a Comment