Header Ads

मुखिया प्रत्याशी का घोषणा पत्र | पंचायत के विकास के लिए प्रतिबद्ध : अमरेंद्र मंडल

चोरौत प्रखंड के चोरौत पश्चिमी पंचायत से आम पंचायत चुनाव 2021 में मुखिया पद के भावी प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार मंडल है ।
अमरेंद्र कुमार मंडल पंचायत के चहुँमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है । जिसके लिए उन्होंने पंचायत के लिए घोषणा पत्र जारी किया है ।

1.पंचायत को आदर्श बनाना और निर्मल गाँव
की स्थापना करना
2.स्वच्छता अभियान चलाना
3.सभी गाँव की गलीयो में रोड लाईट लगाना
4.हर परिवार को 100 दिन
की रोजगार गारंटी
5.हर महीने ग्राम सभा बुलाना
6.पंचायत के गाँवो में सभी गलियों में
पक्की नाली व सिमेन्ट सड़कें
बनाना
7.बरसात होते
ही बेसहारा लोगों के लिए बसेरा का प्रबंध करना
8 स्थानीय धार्मिक स्थलो का विकास करना
9.सार्वजनिक जगहो शौचालय
बनाया जाएगा 
10. स्कूल विकास समिति व पंचायत
विकास समिति बनाई जाएगी.
11.पचायत के फंड से पंचायत की विकास
समिति के द्वारा चुने गये 51 गरीब
बच्चों को पढाना
12. पंचायत में बैंक सेवा लगवाना
13. सभी तालाब को आदर्श तालाब
बनाना
14. मृतक पशुओं को डालने की उचित
जगह उपलब्ध करवाना
15. ग्राम पचायत
की सभी योजनाऔ आम
आदमी तक पहुंचाना

आप अपने सुझाव दे कर पंचायत को बेहतर बनाने में मदद करें ।

2 comments: