Header Ads

बीईओ के निर्देश पर सीआरसीसी ने किया निरीक्षण, मध्यान्ह भोजन बंद तो प्राध्यापिका रही गायब

प्रतीकात्मक फोटो
चोरौत : - चोरौत प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामबाग अनुसूचित जाति टोल चोरौत में अध्ययनरत नौनिहालों के भविष्य के साथ महीनों से प्रभारी प्रधानाध्यापिका बेबी कुमारी द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है, अक्सर विद्यालय में संचालित होने वाला मध्याह्न भोजन बंद ही पाया जाता है ।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका अक्सर बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहती हैं।
इसकी सूचना 22 जनवरी को ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई ।
उन्होंने त्वरित करवाई करते हुए प्रखंड के शिक्षक CRCC कृष्ण कुमार को विद्यालय निरीक्षण में भेजा ।
सीआरसीसी कृष्ण कुमार द्वारा जांच के दौरान ग्रामीणों से प्राप्त शिकायत व सूचना को सत्य पाया जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापिका पिछले दो दिनों से विद्यालय से गायब थी और चावल के रहते हुए मध्यान्ह भोजन भी दो दिनों से बंद पाया गया ।
जब चोरौत डॉट कॉम के प्रतिनिधि विद्यालय पहुँचे तो वहाँ उपस्थित शिक्षकों के द्वारा यह बताया गया कि विगत 2 जनवरी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा वरीय शिक्षक को सम्पूर्ण प्रभार एक सप्ताह के अंदर हस्तगत किए जाने का आदेशित पत्र दिया गया है, इससे बचने के लिए प्राध्यापिका बेबी कुमारी मनमानी कर रही हैं, जो कि बच्चों के साथ बहुत ही गलत हो रहा है । इससे पठन-पाठन का कार्य भी सही से संचालित नही हो पाता है।
CRCC कृष्ण कुमार ने बताया कि मैंने अपना जाँच प्रतिवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंप दिया है और उन्होंने विधिसम्मत करवाई किए जाने की बात कही है ।

No comments