Header Ads

चोरौत में अलग-अलग दुर्घटना में करीब आधा दर्जन घायल एक रेफर

घायल का इलाज करते डॉ० जावेद अख्तर
चोरौत प्रखंड के चोरौत-साहरघाट पथ पर मंडल बस पार्क के नजदीक अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गया है । टूटे सड़क की वजह से बाइक से गिरकर मधुबनी जिला के फुलहर-पर्सा निवासी कौशल्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में डॉ० जावेद अख्तर की देखरेख में कराया गया है । जख्म की स्थिति को देखते हुए सिटीस्कैन तथा बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
वहीं साहरघाट से चोरौत आ रहे टेम्पो पलटने से टेम्पो में सवार सभी चार यात्री घायल हो गया जिसमें एक बर्मा गांव राकेश दास का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है । वहीं तीन अन्य घायलों का इलाज साहरघाट अस्पताल में कराने के लिए ले जाया गया है ।
डॉ० जावेद अख्तर ने बताया कि अधिकांश दुर्घटना यातयात नियमों के उलंघन की वजह से होता है । हमें सुरक्षित यात्रा के लिए नियम का पालन करना चाहिए ।

No comments