Header Ads

रिद्धि अर्थ कॉमर्स बैंक ने छठव्रतियों में बांटे 150 साड़ी, साया, ब्लाउज, उपहार पाकर व्रती हुए खुश

चोरौत प्रखंड स्थित रिद्धि अर्थ कॉमर्स फेडरेशन बैंक के द्वारा छठव्रतियों में साड़ी, साया तथा ब्लाउज का वितरण किया गया ।
रिद्धि बैंक के को-फाउंडर नारायण पाठक ने लोकआस्था का महापर्व छठ के लिए चन्दरसैना मुसहरी टोल तथा पाचकलान मोहल्ला में छठव्रतियों के बीच करीब 150 साड़ी, साया तथा ब्लाउज का वितरण किया। व्रतियों के बीच वस्त्र वितरण करते हुए नारायण पाठक ने कहा कि लोक आस्था के इस पावन पर्व पर असहाय व्रतियों की सेवा करने से पूण्य की प्राप्ति होती है। प्रतिवर्ष छठ व्रतियों के बीच वस्त्र का वितरण करता रहता हूं।
ताकि पर्व के दौरान उन्हें किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो। छठ व्रतियों ने नारायण पाठक को शुभकामनाएं दी। नारायण पाठक  सामाजिक विकास कार्य के लिए जाने जाते हैं । छठव्रतियों में वस्त्र वितरण के दौरान रिद्धि अर्थ कॉमर्स फेडरेशन बैंक के मैनेजर विजय कुमार, सहयोगी, नागेंद्र कुमार, बबली कुमारी, महेश राउत सहित सैकडों लोग मौजूद थे ।

No comments