दुर्गा पूजा को लेकर हुए शांति समिति की बैठक में आयोजकों को दिए गए निर्देश
चोरौत प्रखंड के चोरौत थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने किया। बैठक में सभी पूजा समिति सदस्य तथा स्थानीय नेता सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने कहा कि मेला के दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष एवं सदस्य बैच के साथ रहेंगे। थानाध्यक्ष ने कहा कि मेला में खतरनाक खेल एवं जुआ पर प्रतिबंध है। ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ० संजय कुमार राय ने कहा कि पूजा व मूर्ति विसर्जन शांति से हो शांति भंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी तथा विसर्जन यात्रा पहले से निर्धारित रुट से ही तय समय पर होगी । वहीं अंचल अधिकारी अरविंद उद्धव ने कहा कि पंडाल का निर्माण सभी मानकों के अनुरुप होना चाहिए पंडाल परिसर में उचित मात्रा में अग्निरोधी सामग्री की व्यवस्था होनी चाहिए । बैठक में बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद पासवान, भाजपा पर मंडल अध्यक्ष विपिन चौधरी, भवानंद पाठक, संतोष साह, दयाराम राउत, संतोष राउत सहित दर्जनों पूजा सदस्य तथा ग्रामीण मौजूद थे ।
Post a Comment