Header Ads

भंटाबाड़ी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, डॉक्टर बोले मुफ्त इलाज और दवा ग्रामीणों का हक

चोरौत प्रखंड के भंटाबाड़ी के पंचायत भवन में चोरौत पीएचसी के डॉ० अरुण कुमार के नेतृत्व में मुफ्त जांच शिविर तथा दावा वितरण शिविर का आयोजन किया गया । पीएचसी चिकित्सक डॉ० अरुण कुमार ने बताया कि जरूरतमंदों को ब्लड, शुगर, रक्तचाप आदि की जांच कर मुफ्त दवाएं दिया गया । करीब 117 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय सलाह तथा दवा दिया गया । 
डॉ० अरुण कुमार ने बताया कि उनका मकसद मासिक मुफ्त जांच शिविर लगाकर कर ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच तथा दवाओं का वितरण किया जाय । शिविर में चोरौत पीएचसी के कई एएनएम, लैब टेक्नीशियन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

No comments