Header Ads

दुर्गा समिति, दुर्गा चौक पर श्रीमद्भागवत कथा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

चोरौत प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा चौक , चोरौत द्वारा 10 दिनों तक होने वाले शारदीय नवरात्रि में शक्ति की देवी माँ दुर्गा के पूजा की तैयारी धूमधाम से की जा रही है । पूजा के लिए भव्य मूर्तियों के निर्णाण के साथ ही भव्य पंडाल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
इसके साथ ही समिति ने स्थानीय विद्यालयों/संस्थानों  के बच्चों के प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर मंच देने के उद्देश्य से इस वर्ष संस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गीत- संगीत, कवि सम्मेलन, प्रहसन, कॉमेडी, रियलिटी शो, लघु नाटक के साथ ही विलुप्त हो रहे नाट्य संस्कृति को जीवंत करने हेतु स्थानीय युवाओं को लेकर नाटक के आयोजन की तैयारी भी शुरू कर दी है।
सभी कार्यक्रमों का आयोजन प्रतियोगिता के प्रारूप में होगा व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
इस वर्ष 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले इस महा आयोजन में भिन्न- भिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे ।
29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2019 तक श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का भी आयोजन किया है। जिसमें मुख्य कथा वाचक वृंदावन, मथुरा , उत्तर प्रदेश के आचार्य श्री सचिन कौशिक जी होंगे।
समिति के इस बार होने वाले 'स्वर्ण जयंती वर्षगाँठ' में कार्यभार युवाओं के हाथों में है। युवाओं की कार्यकारिणी कुछ इस प्रकार है :- अध्यक्ष - श्री दीपक कुमार पाठक, उपाध्यक्ष - श्री प्रभात कुमार, सचिव - श्री राजू झा, संयुक्त सचिव - श्री सीताराम साह, कोषाध्यक्ष - श्री घनश्याम पाठक,
सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक - अमन आकाश आदि ।

No comments