Header Ads

चोरौत के बेटा का नाम 2020 के नासा के मिशन मंगलयान से मंगल ग्रह पर उकेरा जायेगा

(मनोज कुमार कर्ण) : नासा मंगलयान पर चोरौत के लाल के का नाम शामिल करने का पास मिलने से गांव के युवाओं में खुशी व्याप्त है।वहींअमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा जुलाई 2020 में मंगल ग्रह पर अपना एक रोवर भेजेगी।इस मिशन पर सिर्फ रोबोट ही भेजा जाएगा। रोबोट के साथ अमेरिकी स्पेस एजेंसी पृथ्वी के कुछ लोगों की नाम एक चिप तैयार कर मंगल ग्रह पर भेजेगी।जिन लोगों के नाम मंगल ग्रह पर भेजा जाएगा उनलोगों को एक बोर्डिंग पास दिया गया है। जिसमें सीतामढ़ी जिले के चोरौत गांव के लाल नीतीश कुमार मंडल का नाम भी शामिल हैं। नीतीश के नाम का पास आने से नीतीश ने अपने नाम के साथ- साथ चोरौत का नाम भी रौशन किया है।नीतीश कुमार मंडल ने जानकारी दी है कि पृथ्वी पर के कुछ सलेक्टेड लोगों के नाम मंगलयान पर भेजा जाएगा जिसमें उनके नाम भी शामिल किया गया। चयनित नाम के व्यक्ति के नाम वोडिंग पास जारी किया गया है।अमेरिका के एजेंसी मंगलयान पर एक सिलिकॉन वेफर माइक्रोचिप पर एक बीम की मदद से चयनित का नाम उकेरा जाएगा।इस चिप को रोवर लेकर जाएगा और यह चिप हमेशा के लिए मंगल ग्रह पर रह जाएगा। सूत्रों के अनुसार नासा का मंगलयान मिशन जुलाई 2020 में लांच किया जाएगा।और ये फरवरी 2021 में मंगल ग्रह पर लैंड करेगा।

No comments