जालसाजी कर उड़ाए ग्राहक के पैसे, एसबीआई के सीएसपी संचालक पीड़िता को दे रहे है धमकी
चोरौत (निजी संवाददाता) पुपरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के अधीन चल रहे चोरौत उत्तरी के मंडल नगर वार्ड 7 के ग्राहक सेवा केंद्र से एक बड़ी रकम उड़ा लेने की घटना सामने आई है । चोरौत निवासी खाताधारी ललिता देवी पति अशोक साह अपने जमा पूंजी की जानकारी ली तो उनके खाते से सत्ताईस हजार तीन सौ रुपए उड़ चुके थे।
पीड़िता ललिता देवी बताया कि चोरौत स्थित चल रहे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के खाते से 27300 रुपए संचालक द्वारा जालसाजी कर उड़ा लिए हैं। साथ ही पीड़िता ने सीएसपी कर्मी दिनेश महतो पर आरोप लगाते हुए कहा कि संचालक ने पैसे निकासी की बात स्वीकार कर पांच दिन में पैसे लौटा देने की बात कही थी, किन्तु अब सीएसपी संचालक द्वारा धमकी दिया जा रहा है ।
Post a Comment