Header Ads

गुप्ता परिवार फाइनेंस बैंक की पहला ब्रांच चोरौतवासियों को किया समर्पित


चोरौत : सीतामढ़ी जिला का पहला अपना फाइनेंस बैंक गुप्ता परिवार संकल्प निधि लिमिटेड के चेयरमैन राजेश गुप्ता ने शुक्रवार की पूर्व संध्या पर अपने पहले ब्रांच का उद्घाटन चोरौत में किया। राजेश गुप्ता ने चोरौत स्थित बैंक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बैंक के मार्गदर्शक राजकुमार गुप्ता सहित प्रदेश के सम्मानित लोगों और अन्य की मौजूदगी में बैंक के पहले ब्रांच जनता को समर्पित किए। बैंक द्वारा उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर आसान लोन तथा फिक्स डिपाजिट पर आकर्षक ब्याज देने आदि की सुविधा उपलब्ध है ।
अगर आप भी गुप्ता परिवार संकल्प निधि लिमिटेड से लोन लेना चाहते हैं अथवा अपने धन को सुरक्षित और आकर्षक ब्याज पर जमा कराना चाहते हैं तब आज ही संपर्क करें :

राजेश गुप्ता, चेयरमैन
गुप्ता परिवार संकल्प निधि लिमिटेड

प्रथम तल, दुर्गा मंदिर के सामने चोरौत

9135629100

No comments