शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
चोरौत : थाना के आसपास शराब विक्री की कारोबारी बढ़ती जा रही है ऐसे में स्थानीय लोग परेशान है कुछ परेशान लोगों ने शराब लाने की गुप्त सूचना पुलिस को दी। चोरौत थाना के सअनी अजीत कुमार पुलिस बल के साथ पावर हाउस से मुसहरी (महादलित टोल) जाने वाली पथ पर थाना के सामने एक बोरे शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । जिसकी पहचान स्थानीय स्वर्गीय योगी मंडल के पुत्र रमेश मंडल के रूप में की गई । पूछताछ में बताया कि वह नेपाल से सूत्री के बोरा में 300ml की 86 बोतल लेकर चोरौत बाजार की ओर आ रहा था । जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
शराब के साथ कारोबारी
शराब के साथ कारोबारी
Post a Comment