चोरौत में ठनका गिरने से मंदिर का गुंबद क्षतिग्रस्त
मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश के बीच ठनका गिरने से चोरौत हाई स्कूल स्थित हनुमान मंदिर का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे अचानक ठनका गिरने से गुंबद का त्रिशूल क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, किसी नुकसान की खबर नहीं है। ठनका के गिरने से मंदिर में लगे बिजली के स्विच बोर्ड विस्स्टफोट हो गया । साथ हीं, आसपास के घरों में चल रहे टेलीविजन व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। विज्ञान में विश्वास रखने वाले लोगों के अनुसार इस मंदिर के शीर्ष पर धातु होने के कारण ठनका मंदिर के गुंबद पर गिरी और आसपास के लोग हताहत होने से बच गए ।
Post a Comment