Header Ads

CHORAUT : पीएचसी में प्राइवेट अस्पताल जैसा होता है इलाज लोग लेते हैं इस डॉक्टर का नाम

सरकारी अस्पताल में इलाज !! यह सुनते ही दिल और दिमाग दोनों 'इलाज में लापरवाही और नहीं सुनने वाला नर्स और डॉक्टर' आदि सोचने लगता है ।

किन्तु अब समय बदल गया है चौरौत स्वास्थ्य केंद्र में दो रुपये के न्यूनतम शुल्क पर प्रतिभावान डॉक्टरों की टीम ने प्रखंड में उच्च स्वास्थ्य सेवा देने का कमान संभाल कर बेहद उम्दा मिशाल पेश कर रहे हैं । चोरौत स्वास्थ्य केंद्र में डॉ० जावेद अख्तर जैसे प्रतिभावान डॉक्टर के आने से अब क्षेत्र के मरीजों ने सरकारी अस्पताल का रुख कर लिया है । 
अस्पताल में इलाज के लिए आये महिलाओं का कहना है कि डॉ० जावेद बेहतर इलाज करने के साथ ही अपने स्तर से दवा व अन्य जांच जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं है उसमें भी सहयोग करते हैं । वहीं डॉ० जावेद अख्तर बताते हैं कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा सभी नागरिक का वाजिब हक है जिसे पूरा करने का मौका हमलोगों को मिला है । मरीजों का उचित इलाज और देखभाल हमलोगों की प्राथमिकता है ।
सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज तो शुरू हो गया किन्तु चौरौत स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित सभी डॉक्टर व कर्मी को मूलभूत सुविधा अभीतक नहीं मिल पाया है । जिससे मरीजों के जांच में डॉक्टरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।

1 comment: