CHORAUT | अंचल अधिकारी आज हो रहे हैं सेवानिवृत, सीओ के कार्यकाल को ग्रामीणों ने सराहा
![]() |
अंचल अधिकारी के साथ तस्वीर साझा करते चौरौत डॉट कॉम के एडमिन |
चोरौत के अंचल अधिकारी राजेन्द्र पाठक आज सेवानिवृत हो रहे हैं । करीब 40 वर्ष की सरकारी सेवा के उपरांत सेवानिवृत हुए। चोरौत प्रखंड के बीडीओ डॉ० संजय कुमार राय सहित कर्मचारियों ने श्री राजेन्द्र पाठक की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें भेजे बधाई संदेश में शुभकामनाएं दी तथा अंचल अधिकारी राजेन्द्र पाठक की कर्तव्य निष्ठा एवं सभी को साथ लेकर चलने के व्यवहार की प्रशंसा की। चोरौत डॉट कॉम टीम अंचल अधिकारी राजेन्द्र पाठक के चौरौत के कार्यकल की भूरी भूरी प्रशंसा कर शुभकामना देते हुए आभार व्यक्त करती है ।
Post a Comment