Header Ads

बेटी के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कर समाज को दिया पर्यावरण संरक्षण तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश


चोरौत प्रखंड के चौरौत उत्तरी पंचायत में दर्जनों पौधों लगाकर बेटी का जन्मदिन मनाया । दामोदर अकादमी में वृक्षारोपण का आयोजन कर समाजसेवी नवल मंडल व मुखिया प्रत्याशी अनुपम कुमारी ने पर्यावरण संरक्षण सहित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया । नवल मंडल ने कहा कि आज उनकी बेटी गरिमा के सातवीं जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण करने का यह उद्देश्य पुरे समाज तक सन्देश पहुँचाना है कि लोग बेटियों और पर्यावरण का संरक्षण करें तो अगली पीढ़ी का उत्थान होगा । पूर्व में भी नवल मंडल कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से पहले वृक्षारोपण करने के लिए मशहूर है । 

समाजसेवी नवल मंडल की पत्नी अनुपम कुमारी ने कहा पौधा हमारे जीवन की संजीवनी है, इस पौधा रूपी संजीवनी को लगाये बिना लंबी आयु और शुद्ध वायु की कल्पना नही कर सकते ।  मंडल दंपति यह पुनित कार्य पिछले सात सालों से बेटी गरिमा के जन्म दिवस पर नियमित रूप से किया जा रहा है ।

No comments