पूर्व सांसद ने जनसंपर्क यात्रा के दौरान मोदी सरकार को जुमलेबाजी की सरकार कहा
चोरौत | केंद्र व राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है, यह जुमलेबाजी की सरकार है, केंद्र सरकार ने एक भी वादा नहीं किया है पूरा यह उक्त बातें पूर्व सांसद सीताराम यादव ने चौरौत प्रखंड कब बर्री-बेहटा पंचायत के बलसा गांव में कहा । पूर्व सांसद सह राजद नेता सीताराम यादव ने जनसंपर्क यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार को जमकर कोसा । कहा कि पड़ोसी देश को सबक सिखाने की बात करने वाली मोदी सरकार के शासन मे आजादी के बाद से सीमा पर जितने जवान शहीद नहीं हुए थे उस से अधिक साढ़े चार साल मे हो गया है । साथ ही उन्होंने ने चौरौत-पुपरी पथ की जर्जर हालात का भी जायजा लिया । पूर्व सांसद कब जन सम्पर्क यात्रा के दौरान बलसा गांव के ग्रामीणों ने पूर्व संसद श्री यादव से कहा कि अभीतक गांव में विधुतीकरण नहीं हो पाया है । इसपर श्री यादव ने कहा कि दो माह पूर्व पुरे राज्य मे विद्धुतीकरण पुर्ण होने की धोषणा कर दी गई लेकिन सच्चाई ये है कि बिहार में अभी 25 प्रतिशत गांवों में विधुतीकरण नहीं हो पाया है । जनसंपर्क यात्रा के दौरान प्रखंड सहित बिहार के सभी समस्या बेरोजगारी, दिनदहाड़े हत्या, जनपयोगी योजना का लाभ नहीं मिलना आदि पर विशेष चर्चा किया गया । मौके पर मुखिया सुनील यादव, प्रमुख राजद प्रखंड अध्यक्ष रामदेव ठाकुर, जिला पार्षद श्रीनाथ राय, सरपंच राजबल्लभ मंडल, नफीस खां, राजेश पंजियार, पूर्व उपप्रमुख गोविन्द राय, पंडित जी राय, जिआउल रहमान, सुरेन मुखिया, रमन यादव व योगी सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
Post a Comment