Header Ads

पुपरी में रविवार को होगा रक्तदान मेला का आयोजन


रक्तदान के लिए घूम-घूम कर ग्रामीणों को किया जागरूक, पुपरी में रविवार को होगा रक्तदान मेला का आयोजन

चोरौत | चोरौत डॉट कॉम द्वारा रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रखंड के चौरौत, भंटाबाड़ी, परिगामा, मुसिधा आदि गांवों में रविवार को पुपरी में होने वाले रक्तदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान युवाओं के अलावा खासकर महिलाओं को इसके प्रति जागरूक किया। संस्था के वक्ताओं ने ग्रामीणों को बताया कि हमें समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को लेकर चोरौत थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी का जीवन बच सकता है। इस दौरान पम्प्लेट का सहारा लेते हुए चोरौत डॉट कॉम के सदस्यों ने ग्रामीणों से कहा कि तीन माह के नियमित अंतराल में कोई स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करता है। रक्तदान से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती। उन्होंने कहा कि इस 9 दिसंबर, रविवार को पुपरी के डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल में प्रात: 8 से शाम 6 बजे तक रेडक्रॉस सोसाइटी पुपरी के तत्वावधान में रक्तदान का आयोजन किया जाएगा।

No comments