Header Ads

चोरौत में धान से लदे पिकअप पलटा, सड़क पर बिखरा अनाज

चोरौत | चोरौत थाना क्षेत्र के अरैला चौर के पास बुधवार की दोपहर 2 बजे धान से लदे एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।  धान पलते वाहन से गिर पूरे सड़क पर बिखर गया है । किसानों से धान खरीद कर पुपरी ले जा रहे पिकअप वाहन एनएच 104 पर चोरौत के अरैला चार में अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों के ग्रामीणों के मुताबिक निर्माणाधीन एनएच 104 पर गड्डा होने की वजह से पिकअप पलट गया है । दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है । ट्रेक्टर की मदद से पलटे पिकअप को निकालने की कोशिश की जा रही है ।

No comments