प्रखंड के प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को शिविर लगाकर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चयनित ग्रामीणों के बीच स्वीकृति पत्र बांटे गए। बीडीओ संजय कुमार राय ने इस दौरान सात पंचायतों के 11 लोगों को स्वीकृति पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कुल 22 आवेदन जमा हुए थे, जिनमें 11 आवेदन को स्वीकृत किया गया है। दूसरे चरण के आवेदन प्रतीक्षा सूची में है। उन्होंने बताया कि 11 आवेदन रिजेक्ट भी किए गए हैं। लाभुकों को 4 सीट से लेकर 10 सीट तक सवारी गाड़ी की खरीद पर पचास प्रतिशत अनुदान दिया जाना है।
Post a Comment