चोरौत में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना
चोरौत | राफेल घोटाला की सीबीआई जांच के लिए कांग्रेस प्रखंड इकाई द्वारा चोरौत के निमबाड़ी बाजार में एक दिवसीय धरना दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सह प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर ने की । धरना में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विमल शुक्ला ने केन्द्र व राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा की यह सरकार जुम्ले की सरकार हैं । इस सरकार के शासनकाल मे मंहगाई ,बेरोजगारी , भ्रष्टाचार, अपराध ,लूट व बलात्कार चरम पर हैं । यह सरकार किसान ,मजदुर व गरीब विरोधी हैं । पूरा जिला सुखा की चपेट मे है लेकिन सरकार द्वारा केवल सीतामढ़ी जिला के एक प्रखंड को सुखाग्रस्त घोषित कर जले पर नमक छिरकना हैं । हमारी पार्टी सरकार से पूरे जिला को सुखाग्रस्त घोषित कर किसान को उचित मुआवजा देने, ऋण माफ करने तथा 15 दिसम्बर से धान अधिप्राप्ती करने की मांग करती है । संगठन प्रभारी राजकुमार साह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की जिला ओडीएफ जरुर घोषित हो गया लेकिन कर्ज लेकर शौचालय निर्माण कराने वाले गरीब का भुगतान अब तक प्रशासनिक उदासिनता के कारण नहीं हो सका हैं । कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष श्री शुक्ला एवं प्रखंड अध्यक्ष श्री ठाकुर के नेतृत्व मे धरणा स्थल से प्रखंड कार्यालय तक पर्दशन करते हुए जाकर बीडीओ डा० संजय कुमार राय को ज्ञापन सौंपते हुए चोरौत पुपरी पथ का जीरणोद्धार करने , प्रधानमंत्री आवास योजना की उच्चस्तरीय जांच कराकर उचित लाभार्थी को योजना का लाभ देने , गरीब स्वर्ण को भी आरक्षण का लाभ देने ,एनएच 527सी के निर्माण को लेकर की जा रही जमीण अधिग्रहण का किसान को उचित मुआवजा देने, चोरौत बसोतरा पथ मे निर्माण से बंचित क्षेत्र का अविलम्ब निर्माण कराने सहित 13 सूत्री मांग पत्र सौपा । कार्यक्रम मे मो० फिरोज ,चंदन ठाकुर स्वाधिन झा , दिपक कुमार , माझी पासवान ,.मो० बाबला, मो0० सकिल, श्याम चौधरी, सिल्टु माझी, राजीव ठाकुर,सुशील मिश्र व हरेन्द्र राय सहित अन्य शामिल थें ।
Post a Comment