Header Ads

बिना विभागीय अनुमति के मध्य विद्यालय बालक का दो कमरे का भवन तोड़, हेडमास्टर ने डकार ली सरकारी राशि


प्रतीकात्मक फोटो
बिना विभागीय अनुमति के मध्य विद्यालय बालक का दो कमरे का भवन तोड़, हेडमास्टर ने डकार ली सरकारी राशि  । प्रमुख के जांच से हुआ बहुत बड़ा खुलासा । 

प्रमुख ने विद्यालय जांच में पाया बड़े पैमाने पर अनियमितता

हेडमास्टर ने टूटे सामग्री का बिना नीलामी के ही गोपनीय ढंग से बेच कर डकार ली राशि

छात्र उपस्थिति दर्ज करने में भी घपला

मिडडे मील में भी घपला का हुआ खुलासा

स्टॉक में मिली बड़ी मात्रा में चावल


चोरौत | चौरौत मध्य विद्यालय बालक में बड़े पैमाने पर अनियमितता व अवैध ढंग से सरकारी राशि गबन करने का मामला प्रकाश में आया है । मामले का खुलासा तो तब हुआ जब स्थानीय प्रमुख को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी । प्रमुख सतीश कुमार ने जांच में पाया कि बड़े व्यापक स्तर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा अनियमितता की गई है । जांच के क्रम में पाया गया कि विद्यालय के प्राध्यापक के द्वारा परिसर में बने दो कमरे का पुराना भवन तोड़ दिया गया है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति नहीं लिया गया । सरकारी भवन को तोड़ कर टूटे सामग्री की खरीद-विक्री की गई है । जिसकी विक्री दर लाखों रुपये निर्धारित किया जा सकता है । वहीं विद्यालय में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 940 है जिसमे जांच में पाया कि उपस्थित छात्र केवल 140 पाई गई किन्तु प्रधानाध्यापक विनोद मंडल के द्वारा 497 छात्रों की उपस्थिति गलत तरीके से दर्ज कर चावल एवं राशि का बड़े पैमाने पर गबन किया गया था । विद्यालय की अद्धतन पंजी में पाया कि जिस शिक्षक का आकश्मिक अवकाश लाल कलम से भरा हुआ था उस शिक्षिका का भी उपस्थिति दर्ज किया गया था, जिसपर प्रमुख ने कहा कि अनुशासनहीनता में गलत तरीके से उपस्थिति दर्ज कर वेतन की राशि लिया जाता है । विद्यालय जांच के क्रम में प्रमुख पाया कि मध्यान्ह भोजन की पंजी सही नहीं किया गया था । उसपर चावल और राशि कुछ भी नहीं दर्ज था । भंडारगृह में 950 किलो चावल पाये जाने की पुष्टि हुई है । उपरोक्त सभी विषय को लेकर प्रमुख सतीश कुमार ने बीईओ मीरा कुमारी को पत्राचार के माध्यम से विद्यालय में हुए अनियमितता एवं अवैध कार्य कर आरकारी राही गबन करने के समंध में स्पष्टीकरण की मांग की है । 

No comments