प्रखंड में सिक्का न लेने का सिलसिला जारी ग्राहक गोलबंद होकर दुकान बंद कराने पर कर रहे हैं विचार
चोरौत | प्रखंड में इन दिनों अफवाह के कारण कुछ दुकानदार सिक्का नहीं ले रहे हैं। इससे ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है। दुकानदार एक, दो, पांच व दस के सिक्के लेने से इनकार कर रहे हैं। यह सिलसिला करीब छह माह से जारी है। इसको लेकर आए दिन ग्राहक व दुकानदारों के बीच तकरार होती रहती है । कई दुकानदार तो सिक्कों की गठरी बांधकर रखे हुए हैं और कहते हैं कि न तो इन्हें बैंक ले रही है और न ही महाजन, तो में इन सिक्को का क्या करूं। मिठाई दुकानदार अमरेंद्र मंडल बताते हैं कि मैं सभी छोटा सिक्का ग्राहक से ले रहा हूँ किन्तु सामान खरीदने जाने पर किराना दुकानदार सिक्का लेने से मना कर दे रहा है । सिक्का न लेने की वजह से हो रही परेशानी की वजह से सभी ग्राहक अब गोलबंद होकर दुकानदारों को सबक सिखाने की बात कही है । ग्राहकों ने कहा कि हमसभी को सिक्का लेने से मना करने वाले दुकान को ताला लगा देना चाहिए । गुवाहाटी से उच्चैठवासिनी का दर्शन करने आये ऋषिकेश त्रिपाठी, कंचन, भोला मंडल, सुनीता देवी आदि ने कहा कि हमलोग माता की दर्शन करने आये थे किंतु साथ मे खुले पैसे होने की वजह से जरूरी सामान भी नहीं खरीद पाया । वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार राय ने बताया कि आरबीआई के नियमानुसार सिक्का न लेने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी ।
Post a Comment