चोरौत : एनएच 104 के डायवर्सन पर चढ़ा पानी, आवागमन बाधित, जेसीबी की मदद से डायवर्सन पार कर रहे हैं लोग
![]() |
जेसीबी की मदद से बाढ़ का पानी पर करते यात्री |
चोरौत | चोरौत प्रखंड के यदुपट्टी पंचायत के डोरवाना गांव से गुजरने वाले एनएच 104 के डायवर्सन पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है । डायवर्सन पर करीब दो फुट पानी बहने से चोरौत का यदुपट्टी, भिट्ठामोर व नेपाल से संपर्क टूट गया है । डायवर्सन पर दो फुट पानी चढ़ने से डायवर्सन पूरी तरह पानी मे विलीन हो गया है । पानी के बहाव से डायवर्सन का कटाव की खतरा भी बढ़ गया है ।
![]() |
डुमरवाना डायवर्सन पर चढ़ा पानी |
जिन लोगों को डायवर्सन पर पानी चढ़ने की जानकारी नहीं थी वे लोग वहीं पर दोनों तरफ फस गए हैं । कुछ यात्री जेसीबी मशीन की मदद से डायवर्सन पर करते दिखें । वहीं खेतों में चारा के लिए लगे ढैंचा के डूबने से किसानों के सामने मवेशियों की चारा की समस्या उत्पन्न हो गया है । अंचल अधिकारी रंजेन्द्र पाठक ने बताया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उक्त स्थान पर नाव की तत्काल व्यवस्था की जा रही है साथ कि वाहनों के लिए ईंट-पत्थर की मदद से वैकल्पिक सड़क बनाया जाएगा । बाढ़ में फंसे ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि हमलोग राशन खरीदने के लिए चोरौत बाजार जा रहे थे लेकिन डायवर्सन पर बाढ़ आ जाने की वजह से हमलोग जेसीबी की मदद से डायवर्सन पार किये है ।
Post a Comment