चोरौत प्रमुख-उप प्रमुख पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पारित, बिशेष बैठक में चर्चा के बाद हुई मत विभाजन
चोरौत प्रखंड प्रमुख-उप प्रमुख पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में हुई चर्चा के बाद की गई मत विभाजन।अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूर्व से निर्धारित 19 जुलाई को 11 बजे से बीडीओं संजय कुमार राय के उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में अविश्वास लगाने वाले सभी 5 सदस्य में एक सदस्य रेणु राउत नहीं भाग लिया।वही अविश्वास के समर्थन में एक नये सदस्य नरेन्द्र प्रसाद यादव शामिल होकर विशेष बैठक में भाग लिया।वही निर्धारित समय के 1 घंटा विल॔ब करके 12 बजे तक प्रमुख पशुपति कुमार व उप प्रमुख केशव कुमार ठाकुर सहित 4 सदस्य बैठक से अनुपस्थित रहे।तदपश्चात बीडीओ ने बैठक की कार्यवाही शुरु कराने के लिए अध्यक्ष की मांग की।सदस्यों के समर्थन से नरेन्द्र प्रसाद यादव के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। अविश्वास प्रस्ताव लगाने के लिए सदस्य सतीश कुमार, महादेव साह, नरेश पासवान,व वीणा देवी ने प्रमुख पशुपति कुमार व उप प्रमुख पर नियमित बैठक नही करना,प्रमुख के निष्क्रियता से गत साल बाढ राहत से 40 प्रतिशत प्रखंड के लोग वंचित रहने, ग्रामीण रोजगार में 22,5 प्रतिशत राशि, अनुसूची जाति को वंचित करना सहित अपने नौ सूत्री मांग को रखते हुये प्रमुख-उप प्रमुख के पद के लायक नही रहे।इस लिए सदस्यों ने अविश्वास के पक्ष व विपक्ष मत विभाजन कराने की अनुमति की मांग की।
मत विभाजन में प्रमुख-उप प्रमुख दोनों पर अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित
प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने के लिए बीडीओ संजय कुमार ने गोपनिय मतदान की प्रक्रिया अपनाये।मतदान प्रमुख व उप प्रमुख के लिए अलग-अलग मतदान पर्ची दो बार में कराया गया।जिसमें प्रमुख पशुपति कुमार पर लगाये गये अविश्वास के पक्ष में 5 मत मिले वही विपक्ष में 0 मत मिला।उप प्रमुख केशव ठाकुर पर लगाये गये अविश्वास के पक्ष में 5 मत तथा विपक्ष में 0 मत ही मिला।इस प्रकार हुये मतदान की मतपत्र की सील कर अगली कार्रवाई के लिए डीएम को प्रेषित करने जानकारी बीडीओ ने दी है।
मत विभाजन में प्रमुख-उप प्रमुख दोनों पर अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित
प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने के लिए बीडीओ संजय कुमार ने गोपनिय मतदान की प्रक्रिया अपनाये।मतदान प्रमुख व उप प्रमुख के लिए अलग-अलग मतदान पर्ची दो बार में कराया गया।जिसमें प्रमुख पशुपति कुमार पर लगाये गये अविश्वास के पक्ष में 5 मत मिले वही विपक्ष में 0 मत मिला।उप प्रमुख केशव ठाकुर पर लगाये गये अविश्वास के पक्ष में 5 मत तथा विपक्ष में 0 मत ही मिला।इस प्रकार हुये मतदान की मतपत्र की सील कर अगली कार्रवाई के लिए डीएम को प्रेषित करने जानकारी बीडीओ ने दी है।
Post a Comment