Header Ads

नवोदय के परीक्षा में मृणाल ने प्रथम स्थान लाकर चोरौत का नाम रौशन किया



नवोदय के सत्र 2018 में नामांकन के लिए आयोजित कम्पटीशन परीक्षा में चोरौत से समान्य कोटि से मृणाल प्रिंस ने 100 अंक में 100 अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है। मृणाल चोरौत प्रेरणा अकादमी के वर्ग पांचवीं कक्षा के छात्र है। छात्र मृणाल  सत्र 2018 के नवोदय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए चोरौत बीआरसी से ऑनलाइन फोर्म भरकर परीक्षा की तैयारी की। मृणाल के मां ममता कुमारी आंगनबाड़ी सेविका है और पिता मनोज कुमार समाजसेवी व एक हिंदुस्तान समाचारपत्र के पत्रकार है। मृणाल दो भाई हैे बड़ा भाई मयंक शशि दिल्ली में रहकर बीकॉम में अध्ययन कर रहा हैं।
मृणाल ने इस सफलता के नवोदय की तैयारी करा रहे शिक्षक हरिप्रकाश श्रीवास्तव को देते हुये कहा की  कोई भी छात्र किसी भी परीक्षा को चुनौती लेकर तैयारी करेंगे तो अवश्य ही सफल होना है।

No comments